तमिलनाडु में एक शख़्स ने बैंक में जमा कराई 246 करोड़ रुपये की अघोषित रकम, कर चुकाने को हुआ तैयार

तमिलनाडु के तिरुचेंगॉडे में एक व्यक्ति ने निजी बैंक में 246 करोड़ रुपये की अघोषित रकम जमा करायी है।

तमिलनाडु के तिरुचेंगॉडे में एक व्यक्ति ने निजी बैंक में 246 करोड़ रुपये की अघोषित रकम जमा करायी है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
तमिलनाडु में एक शख़्स ने बैंक में जमा कराई 246 करोड़ रुपये की अघोषित रकम, कर चुकाने को हुआ तैयार

तमिलनाडु के तिरुचेंगॉडे में एक व्यक्ति ने निजी बैंक में 246 करोड़ रुपये की अघोषित रकम जमा करायी है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह व्यक्ति 46 प्रतिशत कर चुकाने के लिए भी तैयार हो गया है।

Advertisment

हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस व्यक्ति की पहचान साझा नहीं की है। आयकर विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि तमिलनाडु के जिले से व्यक्ति ने बैंक में 246 करोड़ रुपये जमा किए है।

उन्होंने कहा कि, 'यह सच है, इस व्यक्ति ने उस बैंक की शाखा में 246 करोड़ रुपये जमा किए हैं। आगे की जांच के बाद, इस व्यक्ति ने प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना योजना के अंतर्गत कर के रूप में 46 फीसदी का भुगतान करने पर सहमति जताई है।'

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अघोषित आय पर 46% कर जुर्माने के साथ आय का खुलासा करने की अनुमति देता है। यह योजना 31 मार्च, 2017 को समाप्त होनी है।

यह भी पढ़ें: वॉलमॉर्ट का बड़ा प्लान तैयार, यूपी, उत्तराखंड में खोलेगा 50 स्टोर्स

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Noteban Tamilnadu demonetisation Income Tax
Advertisment