बेंगलुरु में सोमवार तड़के चार हमलावरों ने एक व्यक्ति की उसकी दो बेटियों के सामने उसके आवास पर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले और येलहंका न्यू टाउन के रहने वाले दीपक कुमार सिंह (46) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, चार हमलावरों ने सिंह के घर में घुसकर उन पर धारदार हथियार से हमला किया जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दीपक की पत्नी बिहार गई हुई थी और वह अपनी दो बेटियों के साथ घर पर अकेला था। हत्यारों ने बेटियों के गले में तमंचा लगाकर उन्हें धमकाया।
येलहंका न्यूटाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक कर्नाटक के बेंगलुरु में जीकेवीके परिसर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का पता नहीं लगा पाई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS