असम के मजुली में भाई का शव साइकिल पर ले जाता शख्स (फोटो-ANI)
ओडिशा के कालाहांडी जैसा ही मामला असम में सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र मजुली में एक शख्स अपने 18 वर्षीय भाई का शव साइकिल में बांध कर ले जा रहा है।
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस मामले की जांच के आदेश दिये हैं और राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के लिए कहा है।
खराब सड़क और नदी पर लकड़ी का पुल होने की वजह से कोई गाड़ी वाला जाने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद युवक भाई के शव को साइकिल में बांधकर अस्पताल से गांव पहुंचा।
Majuli (Assam): Man carries body of his 18 year old brother on a bicycle due to absence of a motorable road in the area. pic.twitter.com/y04Y9AtVGD
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal orders probe, a high-level team sent to Majuli for investigation of the incident. (File pic) pic.twitter.com/g6URRA2D2A
— ANI (@ANI_news) April 19, 2017
तस्वीरों में देख सकते हैं कि युवक का शव कपड़ों में लिपटा है और युवक पुल को साइकिल से पार कर रहा है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मरने वाला युवक लखीमपुर जिले के बालिजान गांव का रहने वाला था।
और पढ़ें: अपना घर जलाकर बेटियों ने किया मां का अंतिम संस्कार
गांव से अस्पताल की दूरी आठ किलोमीटर है। जहां बालिजान गांव के युवक की मौत हो गई थी।
ओडिशा के कालाहांडी में भी इसी तरह दाना मांझी को पत्नी का शव कंधे पर ले जाना पड़ा था। पिछले साल हुई इस घटना पर देश भर में बहस हुई थी और स्वास्थ्य सेवाओं और गरीबी पर बहस हुई थी।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- असम के मजुली में भाई का शव साइकिल पर ले जाता दिखा शख्स
- मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का विधानसभा क्षेत्र है मजुली
Source : News Nation Bureau