देहरादूनः कंधे पर भाई का शव लेकर जा रहा था युवक, नहीं थे एंबुलेंस के पैसे

वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
देहरादूनः कंधे पर भाई का शव लेकर जा रहा था युवक, नहीं थे एंबुलेंस के पैसे

कंधे पर भाई का शव ले जाता युवक (वीडियो ग्रैप)

उत्तराखंड में एक बार फिर मानवाता शर्मसार हुई है। एक भाई ने अपने छोटे भाई का शव कंधे पर उठाकर घर की तरफ चल दिया कारण उसके पास एंबुलेंस के पैसे नहीं थे।

Advertisment

शव को घर ले जाने के लिए वह करीब 45 मिनट तक आर्थिक तंगी के बारे में लोगों को बताता रहा और मिन्नते करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।

हॉस्पिटल के तरफ से न तो उसे स्ट्रेचर दिया गया और न हीं अन्य कोई सुविधा उपलब्ध करवाई गई। घटना दून मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है।

वीडियो सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव से मामले पर रिपोर्ट मांगी है। घटना गुरुवार की है।

जब किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी तो वह खुद ही अपने भाई का शव कंधे पर उठाकर चल दिया। 

जैसे ही इस भयावह दृश्य को वहां मौजूद स्थानिए लोगों ने देखा तो उसे रोका और पैसे इकट्ठे कर एक एंबुलेंस की व्यवस्था कराई जिसके बाद वह शव लेकर अपने गांव पहुंचा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

dehradun Doon Hospital
Advertisment