Video: रेलवे ब्रिज पर लटकी रही डेडबॉडी, 6 घंटे बाद पहुंची RPF

यूपी के बांदा में बुधवार को केन नदी रेलवे पुल पर घंटों एक युवक की बॉडी लटकी रही। इस दौरान उस रूट से आधा दर्जन से अधिक गाड़िया निकल चुकी थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Video: रेलवे ब्रिज पर लटकी रही डेडबॉडी, 6 घंटे बाद पहुंची RPF

यूपी के बांदा में बुधवार को केन नदी रेलवे पुल पर घंटों एक युवक की बॉडी लटकी रही। इस दौरान उस रूट से आधा दर्जन से अधिक गाड़िया निकल चुकी थी।

Advertisment

माना जा रहा है कि ट्रेन से गिरने के बाद युवक की मौत हो गई थी और उसका शरीर पटरियों में फंस कर पुल से लटकता रहा। जब लोगों ने डेड बॉडी को लटकता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। बाद में इसकी जानकारी जीआरपी को दी गई।

और पढ़ें: VIDEO: शराबी, शहंशाह से लेकर सुने अमिताभ बच्चन की शानदार फिल्मों के गाने

घटना के 6 घंटे बाद RPF पुलिस वहां पहुंची तब जाकर मृतक के शव को निकाला गया। फिलहाल अज्ञात बॉडी की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़

Source : News Nation Bureau

Banda RPF UP
      
Advertisment