पत्नी के ट्रांसफर को लेकर मांगी मदद , सुषमा स्वराज ने कहा, 'मेरे विभाग में होते तो मैं सस्पेंड कर देती'

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा से ही लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय काफी एक्टिव है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा से ही लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय काफी एक्टिव है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
पत्नी के ट्रांसफर को लेकर मांगी मदद , सुषमा स्वराज ने कहा, 'मेरे विभाग में होते तो मैं सस्पेंड कर देती'

सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हमेशा से ही लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती है। सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय काफी एक्टिव है। ट्विटर पर उनसे लोग अलग-अलग मसलो में मदद की गुहार लगाते रहते हैं ऐसे में कुछ लोग अनके मंत्रालय के अलावा दूसरे मसलों में भी मदद की मांग करते हैं।

Advertisment

वैसे तो सुषमा इन मामलो पर ध्यान नहीं देती पर इस बार वह अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाई।

एक आईटी एम्पलॉयी ने रेलवे में काम करने वाली अपनी पत्नी का ट्रांसफर कराने के लिए विदेश मंत्री से मदद मांगी। इस पर सुषमा को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्वीट किया,'अगर तुम या तुम्हारी पत्नी मेरे मंत्रालय में काम कर रहे होते, तो इस तरह ट्विटर पर ट्रांसफर की अर्जी देने के लिए सस्पेंड कर देती।'

सुषमा ने वह ट्वीट रेल मंत्री सुरेश प्रभु को फॉरवर्ड कर दिया। प्रभु ने ट्वीट के जवाब में लिखा, 'यह मामला मेरी जानकारी में लाने के लिए शुक्रिया सुषमा जी। ट्रांसफर का काम मैंने अपने मंत्रालय में रेलवे बोर्ड को दे रखा है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मैंने इस मामले पर नियम के मुताबिक ऐक्शन लेने को कहा है।'

दरअसल सुषमा से मदद की अर्जी लगाई थी आईटी कंपनी में काम करने वाले स्मित राज ने जो पुणे में रहते हैं। पत्नी रेलवे में काम करती हैं और उनकी तैनाती झांसी में है। स्मित ने अपने ट्वीट में लिख, 'स्मित ने लिखा, 'क्या आप हमारा वनवास खत्म करने में मदद करेंगी। मेरी पत्नी झांसी में रेलवे एम्पलॉयी है और मैं यहां पुणे में काम करता हूं। हम करीब एक साल से दूर रह रहे हैं।'

अंग्रेजी में इस खबर को यहाँ पढ़ें: Sushma Swaraj gets miffed over a man's tweet to get his wife transferred to his city

Sushma Swaraj
Advertisment