पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी पर हमला बोला। ममता बनर्जी ने नोटबैन के मुद्दे पर पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए पूछा, ब्लैक मनी कहां है? साथ ही उन्होंने आरबीआई गवर्नर पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी उनके साथ मिले हुए हैं।
यह भी पढ़ें- झूठ के पर्दाफाश के बाद बौखलाई ममता, कहा मोदी सरकार बनी 'डाकू सरकार'
नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि वित्तीय आपातकाल की स्थिति एक तानाशाह की वजह से निर्मित आपदा है। ममता ने नोटबंदी को मानव निर्मित आपदा बताते हुए पूछा, 'आखिर इसके पीछे छुपा एजेंडा क्या है, किसे इससे लाभ मिल रहा है, लाभार्थी सिर्फ पीएम और उनके लोग हैं'।
यह भी पढ़ें-ममता के बंगाल में तख्ता पलट वाले बयान पर अमित शाह ने ली चुटकी, राजधानी दिल्ली तो कोलकाता में तख्तापलट क्यों होगा
साथ ही ममता ने ब्लैक मनी के बारे में सवाल करते हुए कहा, 'ब्लैकमनी कहां है? जो आपने लिया है यह पब्लिक का पैसा है। आयकर देने वालों का पैसा है, फैसला लेने के पहले विचार-विमर्श नहीं किया गया'।
Source : News Nation Bureau