पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियों को एक साथ आना पड़ेगा।
एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं सभी क्षेत्रीय दलों से अपील करता हूं कि देश को बचाने के लिए इन दलों को बजेपी के खिलाफ एक मंच पर आना होगा।'
ममता ने कहा कि राष्ट्र के लिए यह जरूरी है कि सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को धार्मिक पहचान के आधार पर बांट रही है। ममता ने कहा कि मुझे अपने धर्म पर गर्व है, लेकिन हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
ममता ने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी क्षेत्रीय पार्टियां एक साथ मिलकर एक मंच पर आएं, क्योंकि यह जरुरी हो गया है। ममता ने इन आरोपों को दरकिनार किया कि वो सभी धर्मो का सम्मान नहीं करती है।
इसे भी पढ़ेंः हिंदू महिलाओं के लिए तीन तलाक मुद्दे पर दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हिंदू धर्म सहिष्णुता सिखाता है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह हिंदूवाद को बदनाम कर रही है हिंसा किसी भी धर्म में नहीं हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी बोले, फौजियों पर बयान देने से पहले करें आत्मचिंतन
HIGHLIGHTS
- बीजेपी को हराने के लिए क्षेत्रीय दलों को होना होगा एकजुटः ममता
- ममता बनर्जी ने कहा बजीपी हिंदूवाद को बदनाम कर रही है
Source : News Nation Bureau