दीदी को फिर जोर का झटका धीरे से, वन मंत्री राजीब बनर्जी का इस्तीफा

चुनाव से पहले ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से दिग्गज नेता साथ छोड़ते जा रहे हैं. अब ममता बनर्जी सरकार में फॉरेस्ट मिनिस्टर राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

चुनाव से पहले ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से दिग्गज नेता साथ छोड़ते जा रहे हैं. अब ममता बनर्जी सरकार में फॉरेस्ट मिनिस्टर राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
राजीव बनर्जी: ममता सरकार में रहे मंत्री, अब BJP के लिए लड़ेंगे चुनाव

अब वन मंत्री राजीब बनर्जी ने दिया दीदी कैबिनेट से इस्तीफा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ऐसा लगता है कि शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की तर्ज पर ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. इस लिहाज से देखें तो पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से दिग्गज नेता साथ छोड़ते जा रहे हैं. अब ममता बनर्जी सरकार में फॉरेस्ट मिनिस्टर राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा, 'पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है. मैं इस अवसर को पाने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के शिवमोगा में डायनामाइट धमाके में 10 मरे, पीएम मोदी ने जताया दुःख

बीजपी धीरे-धीरे गिरा रही टीएमसी के मोहरे
राजीव बनर्जी के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि क्या वह भी शुभेंदु अधिकारी की तरह भारतीय जनता पार्टी दामन थामेंगे? यहां यह भूलना नहीं चाहिए कि पश्चिम बंगाल में अपने पक्ष में माहौल गरमाए रखने के लिए भाजपा तृणमूल कांग्रेस में धीरे-धीरे सेंध लगा रही है. पार्टी का दावा है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक उसके संपर्क में है, लेकिन वह किसी जल्दबाजी में नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 जनवरी व गृह मंत्री अमित शाह के 30 जनवरी के दौरों के से भाजपा के मिशन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः LIVE: कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार की वार्ता जारी

40 विधायकों के संपर्क में रहने का दावा
भाजपा महासचिव व राज्य के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय चालीस से ज्यादा तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के संपर्क में होने का दावा कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करेगी, बल्कि धीरे धीरे तृणमूल को झटका देगी. पार्टी में लगभग एक दर्जन नेता शामिल हो सकते हैं, लेकिन उनको एक-दो कर लिया जाएगा. इसके पीछे मकसद चुनाव तक विरोधी खेमे में भगदड़ की स्थिति बनाए रखना है.

PM Narendra Modi BJP amit shah West Bengal tmc suvendu-adhikari पीएम नरेंद्र मोदी अमित शाह टीएमसी पश्चिम बंगाल Mamta Banerjee ममता बनर्जी BJP Leader Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय इस्तीफा Resigns Rajib Banerjee राजीब बनर्जी
      
Advertisment