आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
कोलकाता में शारदा चिट फंड मामले में पुलिस कमिश्नर के आवास पर पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम और राज्य के पुलिसकर्मियों के बीचर विवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इन सब के बीच राहुल गांधी, चंद्रबाबू नायडू, केजरीवाल, तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने धरने पर बैठीं ममता बनर्जी को समर्थन दिया. सीबीआई विवाद को लेकर धरने पर ममता बनर्जी को समर्थन देने बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कोलकाता पहुंचे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को समर्थन देने पहुंच तेजस्वी ने कहा, 'जिस तरह से सारे विपक्ष के लोक एकजुट हो रहे हैं, सब जानते है ममता बनर्जी कितनी मज़बूत है. अगर आप उनकी बातें सुनोगे तो राजा हरीशचंद्र माने जाओगे.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर तुम आवाज़ उठाओगे, सच बोलोगे तो तुमपर मामले लगाए जाएंगे.' तेजस्वी ने आगे कहा, 'मैं दीदी से आशीर्वाद लेने आया हूं. आप पर मुझे गर्व है. उन्होंने आगे कहा, 'हमारे परिवार में सरकार ने किसी को नहीं छोड़ा. हम 11 लोग है और हम पर मुकदमा चल रहा है.'
तेजस्वी ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने सीबीआई का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया है, मैं उसका पुरज़ोर विरोध करता हूं. हमारे पिताजी (लालू यादव) ने कभी समोरदायिक ताकतों का इस्तेमाल नहीं किया इसलिए अब वो जेल में है. यह राजनीतिक साजिश है.' आरजेडी नेता ने आगे कहा, 'पीएम आते-जाते है पर संस्था नहीं बदलती. हमारे देश को बर्बाद मत कीजिये. मैं जब उपमुख्यमंत्री बना मेरे काम पर कोई सवाल नहीं उठा. जब मैं 13 साल का था जब मुझे मूछ तक नहीं आये तब की बात कहकर उन्होंने मुझपर मुकदमा किया है.' बिहार के मुख्यमंत्री पर तंज कस्ते हुए तेजस्वी ने कहा कि हमारे नीतीश चाचा बीजेपी से डर गए है.
तेजस्वी यादव के अलावा तमिलनाडु की सांसद कनिमोझी भी ममता के धरने में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंची. इससे पहले कनिमोझी ने भी ममता बनर्जी का समर्थन किया था. कनिमोझी ने ट्वीट कर लिखा, 'कोई भी जो लोकतंत्र, संघवाद और संविधान की परवाह करता है, उसे ममता बनर्जी के साथ जरूर खड़ा होना चाहिए.'
RJD leader Tejashwi Yadav and DMK leader Kanimozhi arrive at Kolkata Airport to meet West Bengal CM Mamata Banerjee. pic.twitter.com/Z47tAUiFt8
— ANI (@ANI) February 4, 2019
कल तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को समर्थन दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा. अगर अब भी CBI भाजपा के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दे. लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं.
बीते कुछ महीनो में CBI पर BJP दफ्तर के दवाब में लिए गए राजनीतिक निर्णयों के कारण राज्य सरकारों को ऐसा निर्णय लेना पड़ेगा।
अगर अब भी CBI भाजपा के गठबंधन सहयोगी की तरह कार्यरत रही तो किसी दिन न्यायप्रिय आम अवाम अपने तरीक़े से इनका हिसाब ना कर दे। लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 3, 2019
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भी ममता बनर्जी को समर्थन दिया था. आरजेडी अध्यक्ष ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया. उन्होने लिखा, 'देश का आम आवाम बीजेपी और उसकी गठबंधन सहयोगी पक्षपाती CBI के ख़िलाफ़ है. हम ममता जी के साथ खड़े है. तानाशाही का नंगा नाच हो रहा है. लोकतंत्र पर सबसे बड़ा ख़तरा. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर अभूतपूर्व संकट. चुनावी जीत के लिए देश को गृह युद्ध में झोंकने की कोशिश.'
और पढ़ें: Mamata Vs Modi : क्या सियासी फायदे के लिए बंगाल की पिच पर बैटिंग कर रही है TMC और BJP
रविवार को लाउडन स्ट्रीट स्थित कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के सरकारी आवास के बाहर शाम को भारी ड्रामा देखने को मिला। सीबीआई अधिकारियों के एक समूह को शहर के पुलिसकर्मियों ने कुमार के आवास में घुसने से रोक दिया था. कोलकाता के पुलिसकर्मियों ने संघीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को कई गाड़ियों में भरकर एक पुलिस थाने भी ले गए थे. इसके बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ने मोदी सरकार और अमित शाह पर निशाना साधा था. ममता ने आरोप लगाया कि आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से सीबीआई को निर्देश दे रहे थे.
Source : News Nation Bureau