अमित शाह बोले- बंगाल में दो-तिहाई बहुमत से आ रही BJP, ममता सरकार का जाना तय

अमित शाह ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि ममता सरकार का अंत करीब आ गया है. बंगाल के लोगों ने भाजपा सरकार लाने का फैसला लिया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Amit Shah

अमित शाह के दौरे से बंगाल में गर्माई राजनीति.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार चुनाव का तीसरा चरण का चुनाव प्रचार इधर थमने जा रहा है, उधर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल के चुनावी रण का बिगुल फूंक दिया है. उनके दो दिवसीय दौरे से विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अमित शाह ने ममता सरकार (Mamta Banerjee) को निशाने पर लेते हुए कहा कि ममता सरकार का अंत करीब आ गया है. बंगाल के लोगों ने भाजपा सरकार लाने का फैसला लिया है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में भाजपा की सरकार दो-तिहाई बहुमत से आने जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः भागलपुर में बड़ा हादसा, 100 लोगों से भरी नाव पलटी, 70 लापता

ममता सरकार के खिलाफ है भयंकर गुस्सा
अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की. शाह ने कहा कि बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर गुस्सा दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के प्रति आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार के खिलाफ लोगों में भयंकर आक्रोश है. बंगाल में मोदी केंद्र सरकार की तरफ से भेजा गया पैसा बंगाल के लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. ममता बनर्जी जान-बूझकर केंद्र की योजनाओं को रोक रही हैं. जिस तरह की दमनकारी नीति खासकर बीजेपी नेताओं के खिलाफ ममता सरकार ने अपनाई है, उससे साफ है कि ममता सरकार का अंत नजदीक है. पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ेंः फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस विधायक के 4 अवैध निर्माण ढहाए

'राज्य और देश की सुरक्षा के लिए बीजेपी सरकार की जरूरत'
गृहमंत्री ने कहा कि बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए. उन्होंने कहा, 'मैं यहां बंगाल के लोगों से अपील कर रहा हूं कि इसकी सीमावर्ती राज्य और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने युवाओं को रोजगार का आश्वासन देने के लिए, आपको ममता सरकार को भाजपा सरकार से बदलने की जरूरत है. हम फिर से 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे'. अमित शाह ने कहा, 'मैं यह आश्वासन दे सकता हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है. गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं पश्चिम बंगाल में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और यह एक बदलाव लाया जा रहा है.'

West Bengal अमित शाह केंद्रीय योजनाएं BJP Halting ममता बनर्जी Mamta Banerjee Central Schemes amit shah
      
Advertisment