/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/09/ram-madhav-64.jpg)
राम माधव( Photo Credit : ANI)
बीजेपी के महासचिव राम माधव (Madhav on Citizen) ने नागरिकता संशोधन विधयेक (Citizenship Amendment Bill) का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि नागरिका संशोधन बिल पर विपक्ष की दलीलें गुमराह करने वाली है. इसके साथ ही बीजेपी नेता ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख बनर्जी को भी निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा कि अगर यह विधेयक संसद के दोनों सदनों में पेश होता है तो यह संविधान का हिस्सा बन जाएगा. राज्य की मुख्यमंत्री होने के नाते, उन्हें संविधान के हर कानून को मानना होगा. अगर वह ऐसा नहीं करती हैं, तो केंद्र इस पर फैसला लेगा कि उन्हें क्या करना है.
Ram Madhav: If #CitizenshipAmendmentBill is passed in two Houses of Parliament, it will become an Act of Constitution. As CM of a state, she (Mamata Banerjee) is duty-bound to implement every Act of Constitution, if she refuses to do so, Centre will decide what needs to be done. https://t.co/SdpIHK7K3Ipic.twitter.com/5ZZeZ6lmSp
— ANI (@ANI) December 9, 2019
राम माधव ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है. यह विधेयक उन अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए है जो भारत आए. अगर वे यहां पिछले पांच साल से ज्यादा समय से हैं, तो वे भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं. हम बहुत से लोगों को शरणार्थी का स्टेटस देने के लिए तैयार हैं. इनमें श्रीलंका और पाकिस्तान से आने वाले लोग भी शामिल हैं.
BJP General Secy Ram Madhav: #CitizenshipAmendmentBill is for persecuted minorities who've come over to India. If they've been here for at least 5 yrs,they can claim Indian citizenship.We're open to providing refugee status to many ppl, including refugees from Sri Lanka&Pakistan pic.twitter.com/2jRvNamlIo
— ANI (@ANI) December 9, 2019
इधर,खड़गपुर में सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा, 'नागरिकता संशोधन बिल (CAB) से डरने की जरूरत नहीं है. हम लोग आपके साथ हैं. जब तक हम यहां हैं कोई भी आप पर कुछ भी थोप नहीं सकता.'
इसे भी पढ़ें:नागरिकता बिल पर बोले मनीष तिवारी, विधेयक असंवैधानिक और देश को बांटने वाला
ममता ने कहा कि एनआरसी और कैब को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम बंगाल में कभी इसकी इजाजत नहीं देंगे. वे किसी वैध नागरिक को यूं ही देश से बाहर नहीं फेंक सकते या उसे शरणार्थी नहीं बना सकते.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो