/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/01/86-mamta.jpg)
राजस्थान के उप चुनाव में कांग्रेस की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को बधाई दी है। साथ ही कहा है कि ये बीजेपी के पतन की शुरुआत है।
सोनिया गांधी ने उन्हें भी पश्चिम बंगाल उप चुनाव में टीएमसी की जीत पर बधाई दी।
कांग्रेस ने राजस्थान उप-चुनाव में लोकसभा की दो सीटें और एक विधानसभा की सीट जीत ली हैं। यहां पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अजमेर और अलवर लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है और मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज की है।
गुरुवार को विपक्षी दलों की बैठक में ममता बनर्जी शिरकत नहीं कर पाई थीं।
इधर पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी ने उलुबेड़िया लोकसभा सीट और नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। इन दोनों जगहों पर बीजेपी दूसरे स्थान पर रही।
और पढ़ें: बजट 2018: सरकार को गरीबों से प्यार, मिडिल क्लास पर टैक्स-महंगाई की मार
ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बीजेपी का पतन शुरू हो चुका है। अब से आप सिर्फ बीजेपी की हार देखेंगे।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिये शक्तिशाली क्षेत्रीय दलों को मजबूत किया जाना चाहिये। अगर अकजुटता के साथ लड़ा गया तो इस जन विरोधी सरकार को अगले लोकसभा चुनाव में सत्ता से बाहर किया जा सकता है।'
और पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी के लिए खतरे की घंटी
Source : News Nation Bureau