ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- विधानसभा चुनाव के नतीजे 2019 के संकेत

बनर्जी ने कहा कि पांच राज्यों(राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों ने दिखाया है कि बीजेपी पूरे देश में अब किसी भी राज्य में दूर-दूर तक नहीं है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-  विधानसभा चुनाव के नतीजे 2019 के संकेत

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के खराब प्रदर्शन को 'जनता का जनादेश' करार देते हुए, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि चुनावी नतीजे 2019 आम चुनाव के सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'लोगों ने बीजेपी के विरुद्ध वोट दिया है. यह जनता का जनादेश है. यह इस देश के लोगों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, अन्याय, अत्याचार, संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ जीत है. इसके अलावा यह गरीबों, किसानों, युवाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अल्पसंख्यकों, सामान्य जातियों के लोगों के लिाए काम न करने के विरोध की जीत है.'

Advertisment

बनर्जी ने कहा कि पांच राज्यों(राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों ने दिखाया है कि बीजेपी पूरे देश में अब किसी भी राज्य में दूर-दूर तक नहीं है.

उन्होंने कहा, 'यह 2019 के फाइनल मैच से पहले सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत है. आखिरकार, जनता हमेशा लोकतंत्र में 'मैन ऑफ द मैच' होती है. विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं.'

Source : IANS

West Bengal assembly election results 2018 Lok sabha election 2o19 Mamata Banerjee assembly-elections-results assembly elections 2018
      
Advertisment