पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमुल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने टीडीपी के एनडीए से अलग होने के फ़ैसले का स्वागत किया है।
ममता बनर्जी ने हैदराबाद के सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू का समर्थन देते हुए कहा कि वर्तमान हालात में देश को बचाने के लिए इस तरह के फ़ैसले काफी ज़रूरी हैं।
इतनी ही नहीं उन्होंने सभी विपक्षी पार्टियों से मोदी सरकार के ख़िलाफ़ एक जुट होने की अपील की है।
ममता बनर्जी ने टीडीपी के समर्थन में कहा, 'मैं टीडीपी के एनडीए से अलग होने के फ़ैसले का स्वागत करती हूं। देश में फिलहाल जिस तरह के हालात बने हुए हैं वैसे में इस तरह के फ़ैसले काफी अहम हो जाते हैं।'
वहीं सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने का आवाहन करते हुए ममता ने कहा, 'मैं विपक्ष के सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करती हूं कि वह एक साथ आएं और अत्याचार, आर्थिक आपदा और राजनीतिक अस्थिरता के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ें।'
और पढ़ें- BJP को दोहरा झटका: सरकार से अलग होने के बाद NDA से अलग हुई TDP, अविश्वास प्रस्ताव को देगी समर्थन
बता दें कि ममता बनर्जी ने इससे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख चंद्रशेखर से बात कर कहा था कि अगर कोई सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ लाना चाहती है तो वह भी साथ देने को तैयार हैं।
इससे पहले के तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करने के संकेत देते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय राजनीति में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि देश की राजनीतिक ढांचे को बदलना है।
जिसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी तेलांगना के मुख्यमंत्री का समर्थन किया।
ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की तारीफ़ करते हुए कहा, 'मैं तेलंगाना सीएम की बात का समर्थन करता हूं। उन्होंने ठीक ही कहा है कि देश अब बीजेपी सरकार से त्रस्त हो गई है। वहीं कांग्रेस देश हित में अच्छा विकल्प नहीं है और न आगे हो सकता है। के चंद्रशेखर राव ने पिछले 4 साल के शासनकाल में राज्य में बढ़िया काम किया है।'
बाद में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी केसीआर से फोन पर उनके राष्ट्रीय राजनीति में मुख्य भूमिका निभाने के फैसले का स्वागत किया।
और पढ़ें- केसीआर के तीसरे मोर्चे के प्रस्ताव को ममता-सोरेन ने दिया समर्थन
Source : News Nation Bureau