/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/mamataondharana-72-5-70.jpg)
ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
CBI VS Mamata विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ममता बनर्जी ने कहा- कमिश्नर की गिरफ्तारी का आदेश न दिया जाना हमारी नैतिक जीत है. उन्होंने कहा कि सीबीआई बिना नोटिस के पुलिस कमिश्नर के घर गई थी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जनता को जीत मिली है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी धरना खत्म करने का फैसला बाद में लेंगी. न्यूज नेशन (NEWS NATION) ने ममता बनर्जी से सवाल पूछा- क्या मुख्यमंत्री का अपने राज्य में धरना देना उचित है, क्या ये पब्लिसिटी स्टंट नहीं है? इस पर ममता बनर्जी ने कहा- जयललिता और अरविंद केजरीवाल भी ऐसा कर चुके हैं. यह धरना देश के लिए है. हम देश को बचाने के लिए धरने पर बैठे हैं. इसमें गलत क्या है. ममता बनर्जी ने इस दौरान गाया गाना- ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी...
#WATCH WB CM Mamata Banerjee:Ask Yogi to take care of Uttar Pradesh first. So many ppl have been killed,even police were murdered,so many ppl were lynched,he himself will lose if he contests elections.He doesn’t have a place to stand in UP that’s why he's roaming around in Bengal pic.twitter.com/ijtBwTHdvX
— ANI (@ANI) February 5, 2019
ममता ने कहा, 'केंद्र सरकार ने संविधान का उल्लंघन किया है. पुलिस कमिश्नर ने कभी पेश होने से मना नहीं किया था.' उन्होंने कहा कि हमारा ये आंदोलन सबके लिए है. केंद्र सरकार राज्य के मामले में हस्तक्षेप कर रही है, हमारे राज्य को उचित फंड नहीं दे रही है.
ममता ने कहा, 'वे (सीबीआई) कमिश्नर को गिरफ्तार करना चाहते थे. वे एक रहस्यमयी ऑपरेशन के तहत बिना नोटिस के उनके घर गए. कोर्ट ने कहा कि गिरफ्तारी नहीं होगी. हम बहुत कृतज्ञ हैं. इससे अधिकारियों के मनोबल को मजबूती मिलेगी.'
उन्होंने कहा, 'हमनें सुदीप्तो सेन (शारदा ग्रुप का मालिक) को गिरफ्तार करवाया था. न्यायिक आयोग बैठाया था. हमनें 300 करोड़ रुपये लोगों को लौटाया था. हम CBI के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उन्हें राजनीतिक पार्टियों की नहीं सुननी चाहिए. उन्हें अपना काम करना चाहिए.'