टीएमसी की विपक्षी रैली पर बोले जिग्नेश मेवानी, 'महागठबंधन' BJP की हार सुनिश्चित करेगा

दलित नेता जिगनेश मेवानी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी रैली में कई विपक्षी दलों का एकसाथ आना आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव का संदेश देता है.

दलित नेता जिगनेश मेवानी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी रैली में कई विपक्षी दलों का एकसाथ आना आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव का संदेश देता है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
टीएमसी की विपक्षी रैली पर बोले जिग्नेश मेवानी, 'महागठबंधन' BJP की हार सुनिश्चित करेगा

दलित नेता जिगनेश मेवानी

दलित नेता जिगनेश मेवानी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की विपक्षी रैली में कई विपक्षी दलों का एकसाथ आना आगामी लोकसभा चुनाव में बदलाव का संदेश देता है. 'ब्रिगेड परेड ग्राउंड' में विपक्ष की महारैली को संबोधित करते हुए मेवानी ने कहा कि 'महागठबंधन' आरएसएस और बीजेपी की हार सुनिश्चित करेगा. गुजरात से निर्दलीय विधायक ने कहा, 'बीजेपी के साढ़े चार साल के शासन में गरीबों, अल्पसंख्यकों और दलितों के शोषण से देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है.'

Advertisment

उन्होंने उम्मीद जतायी कि केन्द्र में ‘महागठबंधन’ की सरकार बनने पर वह संविधान के पालन को सुनिश्चित करेगा और देश एक सच्चा समाजवादी गणराज्य बन जाएगा. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ महारैली में बीजू जनता दल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के महारैली में हिस्सा लेने की संभावना है.

और पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- गठबंधन हुआ भी नहीं और शुरू हो गया मोलभाव 

कोलकाता में ब्रिगेड परेड मैदान में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आयोजित विपक्षी दलों की रैली में हजारों की संख्या में उत्साही कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी. तृणमूल कार्यकर्ता सड़कों पर 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के नारे लगाते नजर आए. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वह जिंदगी से कुछ नहीं चाहते हैं, बल्कि केवल मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहते हैं, जिसके लिए पूरे विपक्ष को एकजुट होना होगा. 

उन्होंने कहा कि देश में सभी विपक्षी पार्टियों को भाजपा के खिलाफ एक उम्मीदवार उतारना चाहिए, ताकि राजग को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी, अर्थव्यवस्था को पीछे ले जाने, आम लोगों की दुर्दशा और वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) जैसी सामान्य प्रणाली को कठिन बनाने के लिए निशाना साधा.

Source : PTI

Lok Sabha Elections Mamata Banerjee tmc opposition rally
      
Advertisment