/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/52-M.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात से वाकिफ हैं कि उनकी नोटबंदी की योजना पटरी से उतर गई है और अब उनके पास भाषण देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
Modi babu knows that #DeMonetisation now derailed. Except giving bhashan, he has no solution
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 10, 2016
ममता ने ट्वीट कर कहा, "मोदी बाबू जानते हैं कि नोटबंदी की योजना पटरी से उतर गई है। अब उनके पास भाषण देने के अलावा कोई समाधान नहीं है।"
तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पहले ही केंद्र पर विपक्ष को लोकसभा में नोटबंदी का मुद्दा नहीं उठाने देने का आरोप लगाया था। मोदी ने शनिवार को गुजरात में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में जो कुछ हो रहा है उससे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दुखी हैं।
वह नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में कामकाज ठप होने की वजह से मुखर्जी के हाल के बयान का उल्लेख कर रहे थे। मुखर्जी ने नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामे पर विपक्ष को जमकर लताड़ लगाई थी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित होती रही है।
मोदी ने गुजरात के डीसा में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "सरकार ने हमेशा कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया, इसलिए मैं जनसभा में बोल रहा हूं।"