/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/14/mamataaae-34.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माझेरहाट में हुए पुल हादसे को लेकर सफाई दी है। उन्होंने इसके लिए PWD को कसूरवार ठहराया है. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पुराने पुल को तोड़कर नए पुल बनाने का फैसला लिया है. नया पुल एक साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा.
सीएम बनर्जी ने कहा 'PWD ने माझेरहाट पुल के हालात के बारे में 2016 में जानकारी दी थी और उन्हें मरम्मत के लिए कहा गया था. PWD ने मरम्मत का काम शुरू नहीं किया. इसलिए इस पुल हादसे के लिए PWD जिम्मेदार है.'
Investigation Committee even mentioned metro construction as a reason behind the collapse along with the negligence of PWD. Action will be taken against the guilty. Majerhat Bridge will be demolished completely & a new bridge will be constructed within a year: WB CM M Banerjee pic.twitter.com/vPoLo5xopl
— ANI (@ANI) September 14, 2018
इसके आगे बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि PWD की लापरवाही के साथ जांच कमेटी ने इस हादसे के लिए मेट्रो निर्माण को भी जिम्मेदार बताया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'
बता दें कि दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट में कुछ दिन पहले पुल गिर गया था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 19 लोग जख्मी हो गए थे.
और पढ़ें : पश्चिम बंगाल: कोलकाता के माझेरहाट पुल ढहने के बाद सिलिगुड़ी में भी गिरा पुल, एक घायल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us