नोटबंदी पर पटना में बिना नाम लिए नीतीश पर ममता का बड़ा हमला, बताया गद्दार

नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार पर अगर कोई सबसे ज्यादा हमलावर है तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार पर अगर कोई सबसे ज्यादा हमलावर है तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी पर पटना में बिना नाम लिए नीतीश पर ममता का बड़ा हमला, बताया गद्दार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार पर अगर कोई सबसे ज्यादा हमलावर है तो वो हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

Advertisment

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष की सभी पार्टियों में एकजुटता लाने के मकसद से ममता बनर्जी ने बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में रैली की। रैली के दौरान ममता बनर्जी ने इशारों इशारों में नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और उन्हें गद्दार तक करार दे दिया।

हालांकि ममता ने रैली के दौरान एक बार भी नीतीश का नाम नहीं लिया। पटना में ममता की रैली में सतारूढ़ पार्टी जेडीयू से तो कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ लेकिन आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी की तरफ से रैली में कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को जरूर भेजा।

रैली के दौराण अपने भाषण में नोटबंदी पर लालू यादव के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया। ममता बनर्जी ने कहा बिहारी मजदूरों को नोटबंदी की वजह से काम नहीं मिल रहा वो भूखे मर रहे हैं ऐसे में बिहार के हर नेता को नोटबंदी के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

माना जा रहा है कि उन्होंने नोटबंदी पर नीतीश कुमार के स्टैंड पर यह कहकर  निशाना साधा था।

नोटबंदी को लेकर पहले ही जदयू पार्टी दो खेमों में बंट चुकी है। राज्यसभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शरद यादव जहां इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं वहीं जेडीयू के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन किया है।

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar Mamata Banerjee Patna लालू यादव ममता बनर्जी demonetisation नोटबंदी Lalu Prasad atna
Advertisment