ममता बनर्जी ने नोटबंदी को बताया 'फ्लॉप शो', मंगलवार से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान

नोटबंदी के बाद से ममता बनर्जी लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही हैं। अब उन्होंने ऐलान किया है कि तृणमूल कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही है।

नोटबंदी के बाद से ममता बनर्जी लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही हैं। अब उन्होंने ऐलान किया है कि तृणमूल कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने नोटबंदी को बताया 'फ्लॉप शो', मंगलवार से राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान

नोटबंदी के खिलाफ ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब अपना रूख और कड़ा करने जा रही हैं।

Advertisment

ममता बनर्जी ने सोमवार को नोटबंदी को एक शर्मनाक 'फ्लॉप शो' करार देते हुए मंगलवार से तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

ममता बनर्जी ने कहा, 'मोदी बाबू के शर्मनाक फ्लॉप शो के कारण नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर रही है।'

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, किशनगंज (बिहार), भुवनेश्वर, पंजाब, असम, त्रिपुरा, झारखंड, दिल्ली और मणिपुर में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को धरना दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी मांग की कि गत 8 नवम्बर के बाद बैंकों से नकद राशि की निकासी पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया जाए।

ममता ने कहा, 'प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। नोटबंदी के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।'

Source : IANS

Narendra Modi Mamata Banerjee Trinamool Congress
      
Advertisment