/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/27/mamata-banerjee-29.jpg)
ममता बनर्जी( Photo Credit : ANI)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कुल सक्रिय कोरोना मामले 504 हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने लाखों लोगों को क्वारंटाइन करने में असमर्थता जाहिर की है.
पश्चिम बंगाल की मुखियाममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'हमने एक निर्णय लिया है, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को आइसोलेट करने की जगह है तो वह शख्स खुद को क्वारंटाइन कर सकता है.
ममता ने कहा कि लाखों लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जा सकता है. सरकार की अपनी सीमाएं हैं.
#WATCH We have taken a decision, if a person is tested positive for #COVID19 and he has provision to isolate himself at his residence, the person can home quarantine himself. Lakhs & lakhs of people can't be quarantined, govt has its own limit: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/nn8sHvodxY
— ANI (@ANI) April 27, 2020
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर वापसी के लिए हर संभव मदद करेगी. बनर्जी ने सभी को आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से प्रयासों की देखरेख कर रही हैं और किसी को भी असहाय महसूस नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:COVID-19 दादी दादा फाउंडेशन ने बुजुर्गों के लिए कोरोना वायरस से लड़ने के सुझाए ये उपाय
उन्होंने कहा कि जब तक मैं यहां हूं, तब तक बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस नहीं करेगा. मैं इन कठिन समय में आपके साथ हूं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 47 नए कोरोना केस सामने आए हैं. कुल 504 कोरोना पेशेंट का इलाज हो रहा है. जबकि सैकड़ों लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us