कोरोना पॉजिटिव को क्वारंटाइन करने में ममता बनर्जी ने जताई असमर्थता, कही ये बात

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को आइसोलेट करने की जगह है तो वह शख्स खुद को क्वारंटाइन कर सकता है.

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को आइसोलेट करने की जगह है तो वह शख्स खुद को क्वारंटाइन कर सकता है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
mamata banerjee

ममता बनर्जी( Photo Credit : ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का मामला लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कुल सक्रिय कोरोना मामले 504 हैं. इस बीच ममता बनर्जी ने लाखों लोगों को क्वारंटाइन करने में असमर्थता जाहिर की है.

Advertisment

पश्चिम बंगाल की मुखियाममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, 'हमने एक निर्णय लिया है, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को आइसोलेट करने की जगह है तो वह शख्स खुद को क्वारंटाइन कर सकता है.

ममता ने कहा कि लाखों लोगों को क्वारंटाइन नहीं किया जा सकता है. सरकार की अपनी सीमाएं हैं.

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोगों को घर वापसी के लिए हर संभव मदद करेगी. बनर्जी ने सभी को आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से प्रयासों की देखरेख कर रही हैं और किसी को भी असहाय महसूस नहीं करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:COVID-19 दादी दादा फाउंडेशन ने बुजुर्गों के लिए कोरोना वायरस से लड़ने के सुझाए ये उपाय

उन्होंने कहा कि  जब तक मैं यहां हूं, तब तक बंगाल का कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस नहीं करेगा. मैं इन कठिन समय में आपके साथ हूं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 47 नए कोरोना केस सामने आए हैं. कुल 504 कोरोना पेशेंट का इलाज हो रहा है. जबकि सैकड़ों लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

Mamata Banerjee covid-19 West Bengal coronavirus
Advertisment