Advertisment

TMC विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- दोषियों को दी जाएगी सजा

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या की खबर सामने आ रही है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
TMC विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या, पार्टी ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- दोषियों को दी जाएगी सजा

तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास

Advertisment

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास (Satyajit Biswas) की हत्या की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, नदिया जिले के कृष्णगंज इलाके में अज्ञात शख्स ने टीएमसी विधायक को गोली मार दी. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए बिस्वास को दूरी से निशाना बनाकर गोली मार दी. टीएमसी ने इस हमले के पीछे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया है. बीरभूम जिले के टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रता मंडल ने कहा, 'इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ है.'

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने टीएमसी को आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि ये टीएमसी की अंदरूनी लड़ाई है. इस वजह से इनकी पार्टी का विधायक मारा गया.

और पढ़ें: चीन ने पीएम मोदी के अरूणाचल दौरे को लेकर दी 'चेतावनी', भारत ने ऐसे दिया जवाब 

बीजेपी ने कहा कि पार्टी का इस हमले से कोई संबंध नहीं है. बंगाल टीएमसी के महासचिव पारथब चट्टोपाध्याय ने बीजेपी पर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, बीजेपी ने युवा नेता की हत्या की है. दोषियों को सज़ा दी जाएगी. सत्यजीत बिस्वास मतुआ समुदाय के साथ जुड़े थे. यह टीएमसी और बीजेपी दोनों के लिए राजनीतिक रूप से संवेदनशील रहे हैं. साल 2016 में बिस्वास शादी के बंधन में बंधे थे. 

बता दें कि इससे पहले भी टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले सामने आ चुके है. 

Source : News Nation Bureau

Bengal tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment