पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल से मिलीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल से मिलीं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल से मिलीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल से मिलीं

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ऊर्जित पटेल से मिलीं। आरबीआई गवर्नर से मिलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'नोटबंदी को लेकर लोगों को हो रही दिक्कतों और इससे जुड़े सभी मुद्दों के बारे में बताया।'

Advertisment

गौरतलब है कि ममता बनर्जी पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का लगातार विरोध कर रही हैं। वह इस निर्णय के खिलाफ दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन कर चुकी हैं। तृणमूल कांग्रेस के मार्च में नेशनल कॉन्फ्रेंस और आम आदमी पार्टी भी शामिल हुई थी।

ममता बनर्जी ने नोटबंदी को दूसरा आपातकाल करार देते हुए भारत बंद का भी ऐलान किया था। 

ये भी पढ़ें: नीति आयोग का बड़ा ऐलान, डिजिटल पेमेंट पर 1 करोड़ रुपये तक का मिलेगा ईनाम

ये भी पढ़ें: सरकार के एजेंडे में 500 रुपये के नोटों की छपाई सबसे ऊपर: शक्तिकांत दास

Source : News Nation Bureau

Mamata Banerjee demonetisation urjit patel
Advertisment