पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों एक्शन में हैं। आगामी लोकसभा चुनाव और एनसीआर (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) को लेकर आज (1 अगस्त) को विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी से भी मुलाकात की।
ममता बनर्जी 10 जनपथ पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। इससे पहले संसद भवन परिसर में बनर्जी ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, समाजवादी पार्टी नेता राम गोपाल यादव, अन्नाद्रमुक नेता एम. थंबीदुरई, केरल कांग्रेस- मणि नेता जोस के. मणि, बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद, सपा नेता जया बच्चन समेत कई दलों के नेताओं से मुलाकात की।
तमाम नेताओं से मिलने के बाद ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के बारे में की जा रही चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता केंद्र में बीजेपी सरकार को हटाना है और इसके लिए विपक्ष को एक साथ आना चाहिए।
ये भी पढ़ें: NRC पर राजनीतिक घमासान तेज, शाह ने बंगाल दौरे पर ममता को दी चुनौती
Source : News Nation Bureau