नोट बंदी पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा बिग बाजार का बिग बॉस बन गया है देश का पीएम

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय देश की स्थिति इमरजेंसी से भी बदतर है, ये आर्थिक इमरजेंसी है।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय देश की स्थिति इमरजेंसी से भी बदतर है, ये आर्थिक इमरजेंसी है।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
नोट बंदी पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा बिग बाजार का बिग बॉस बन गया है देश का पीएम

पटना में नोटबंदी पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी (File Image Source- Getty Images)

पटना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर बरसीं। सीएम ने कहा कि इस समय देश की स्थिति इमरजेंसी से भी बदतर है, ये आर्थिक इमरजेंसी है। 

Advertisment

ममता बनर्जी बिहार के पटना में नोटबंदी के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं। सीएम के साथ उनके कई मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि हम भीख मांग कर खायेंगे, रोड पर रहेंगे लेकिन आपका पैसा हमें नहीं चाहिए। दिक्कत के समय घर की महिलाएं सेविंग देती हैं, मोदी जी ने सब ले लिया। ये स्त्रीधन और नारी शक्ति का अपमान है।

 

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि बच्चे इन दिनों पेटीएम को पे पीएम कहते हैं। बिग बाजार का बिग बॉस हमारे देश का पीएम हो गया हैं।

केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी देश भर में जनमत तैयार कर रही हैं। इस दौरान वो देश के कई राज्यों में जनसभाएं करेंगी।

Mamata Banerjee Patna demonetisation
      
Advertisment