ममता बनर्जी ने की 'पद्मावती' विवाद की निंदा, बताया- दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पैदा हुए विवाद की निंदा की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ममता बनर्जी ने की 'पद्मावती' विवाद की निंदा, बताया- दुर्भाग्यपूर्ण प्रयास

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पैदा हुए विवाद की निंदा की। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'सुनियोजित' प्रयास बताया।

Advertisment

ममता ने ट्वीट किया, 'पद्मावती' विवाद न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए एक राजनीतिक दल की सोची-समझी साजिश है। हम इस सुपर आपातकाल की निंदा करते हैं।'

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फिल्म उद्योग के सभी लोगों को एक साथ आकर एक स्वर में इसका विरोध करना चाहिए।

भंसाली पर राजपूत रानी पद्मावती को लेकर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप है, हालांकि वह लगातार इस बात से इनकार करते आए हैं।

फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज टाल दी गई है।

फिल्म निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से भी हरी झंडी नहीं दिखाई गई है। बोर्ड ने कहा है कि निर्माताओं की तरफ से किया गया आवेदन अपूर्ण है।

और पढ़ेंः संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' को राहत, SC ने किया दखलंदाजी से इनकार

Source : IANS

padmavati controversy padmavati Mamata Banerjee
      
Advertisment