पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. ममता बनर्जी 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करेगी. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. चूंकी यह एक औपचारिक कार्यक्रम है, इसलिए हमने इसमें जाने का निर्णय लिया है. हां, मैं वहां जाऊंगी. वहीं आम आदमी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पीएम मोदी की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान टीएमसी और बीजेपी में 36 का आंकड़ा देखने को मिला. ममता बनर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच माहौल काफी तनापूर्ण नजर आया. ममता बनर्जी की तमाम कोशिशों के बावजूद बीजेपी को अपने गढ़ में सेंध लगाने से रोक नहीं पाई. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 18 लोकसभा की सीट जीते हैं.
इसे भी पढ़ें: मोदी करिश्माई नेता सिर्फ वो चुनाव जीते हैं, राहुल गांधी को इस्तीफा देने की नहीं जरूरत: रजनीकांत
वहीं आज ममता बनर्जी के दो विधायक और 50 से ज्यादा पार्षद ने उनका साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार और भी टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.
बता दें कि मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस समारोह में शामिल होने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
HIGHLIGHTS
- ममता बनर्जी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होगी शामिल
- चुनाव की कड़वाहट को भुलाकर ममता जाएगी समारोह में
- 30 मई की शाम में पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह होगा
Source : News Nation Bureau