/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/21/14-mamatamodi.jpg)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर एक बार फिर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कालाधन तो और भी काला हुआ है जबकि सफेद धन जनता के हाथों से छीन लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने नोटबंदी को लेकर लगातार अपने फैसले वापस लिए हैं, उससे लगता है कि वह भ्रम की स्थिति में है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण लोअर मिडिल क्लास, ट्रेडर्स, दिहाड़ी मजदूर और गृहणियां बुरी तरह से प्रभावित हुईं हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि रोज-रोज नए बदलावों की घोषणा करने के बजाए सरकार को एक विधिवत एक्शन प्लान जारी कर देना चाहिए।
The lower middle class, traders, daily wagers, housewives are the worst sufferers: WB CM Mamata Banerjee #DeMonetisationpic.twitter.com/yOYDUrLVBu
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
Instead of announcing new changes on a daily basis, Centre must come up with a proper plan of action: Mamata Banerjee #DeMonetisationpic.twitter.com/Mi5gPIAifY
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए ममता ने कहा कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करने के बाद से 15 फैसले वापिस लिए हैं। केंद्र के रवैये से साफ जाहिर होता है कि सरकार भ्रम की स्थिति में है।
kaala dhan aur bhi kaala hua. White money aam janta se chheen ke liya: WB CM Mamata Banerjee on #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) November 21, 2016
नोटबंदी को लेकर ममता ने कहा कि मैं 22 नवंबर को दिल्ली जाउंगी और एक बार फिर से सड़कों पर उतरुंगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार हूं।