पीएम मोदी पर पार्टी सांसद की अभद्र टिप्पणी को मिला ममता का समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है। आरबीआई कार्यालय के सामने एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, '2019 में (लोकसभा चुनाव) आपकी हालत चूहे की तरह हो जाएगी। आप तब शेर नहीं होंगे। मोदी को चूहे की तरह गुजरात को वापस जाना होगा।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है। आरबीआई कार्यालय के सामने एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, '2019 में (लोकसभा चुनाव) आपकी हालत चूहे की तरह हो जाएगी। आप तब शेर नहीं होंगे। मोदी को चूहे की तरह गुजरात को वापस जाना होगा।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पीएम मोदी पर पार्टी सांसद की अभद्र टिप्पणी को मिला ममता का समर्थन

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है। आरबीआई कार्यालय के सामने एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, '2019 में (लोकसभा चुनाव) आपकी हालत चूहे की तरह हो जाएगी। आप तब शेर नहीं होंगे। मोदी को चूहे की तरह गुजरात को वापस जाना होगा।'

Advertisment

इसके कुछ देर बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नोटबंदी को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना चूहे से कर डाली। कुछ दिनों पहले ही तृणमूल के दो सांसदों को रोज वैली चिट फंट घोटाला मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री एक वैसी कंपनी का 'विज्ञापन' कर रहे हैं जिसका 40 फीसदी हिस्सा चीनी कंपनी के पास है।

ममता ने कहा, 'प्रधानमंत्री एक वैसी कंपनी का सेल्समैन बन गए हैं जिसकी 40 फीसदी हिस्सेदारी एक ब्लैकलिस्टेड चीनी कंपनी के पास है।' पार्टी सांसद तापस पाल और सुदीप बंदोपाध्याय की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा ममता ने कहा, 'सीबीआई अब स्वतंत्र एजेंसी नहीं रही। अब यह षडयंत्रकारी ब्यूरो बन कर रह गई है। उन्हें लगता है कि तृणमूल वैसी पार्टी है जिसे चूहे खा सकते हैं। हम शेरों से लड़ते हैं और हमें चूहों से डर नहीं लगता।'

वहीं तृणमूल के बयान पर सरकार ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि राजनीति में कोई इससे नीचे नहीं गिर सकता। नायडू ने कहा, 'यह प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर उनकी हताशा को बताता है। मैं तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की तरफ से प्रधानमंत्री के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर हतप्रभ हूं।'

HIGHLIGHTS

  • तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल
  • कल्याण बनर्जी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी को 'चूहे' की तरह गुजरात वापस जाना होगा

Source : News State Buraeu

Mamata Banerjee
Advertisment