राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव को 27 मई को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ होने वाली रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का साथ मिल गया है।
सोनिया गांधी से मिलने से पहले ममता बनर्जी ने लालू के दो दिन पुराने ट्वीट के जवाब में कहा, 'लालूजी, हम 27 अगस्त को वहां आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करते हैं। हम वहां आयेंगे।'
बता दें कि 14 मई को लालू यादव ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी मेरी प्रस्तावित रैली से पहले जेल भेजकर सोचती है कि मैं मेगा रैली रद्द कर दूंगा। मेरा नाम लालू है और मुझे इन पर दया आती है।
ममता बनर्जी ने लालू के न्योते को ऐसे दिन स्वीकार किया जब लालू प्रसाद और अन्य लोगों की कथित बेनामी संपत्तियों की तलाश में आयकर विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापे मारे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली, गुरुग्राम में लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
गौरतलब है कि लालू ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वह अगस्त में पटना में उन सभी दलों की अखिल भारतीय रैली आयोजित करेंगे, जो केंद्र में बीजेपी नीति सरकार के खिलाफ हैं।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- बीजेपी के खिलाफ लालू की रैली में मिला ममता बनर्जी का साथ
- बेनामी संपत्तियों की तलाश में लालू के ठिकानों पर पड़ा IT का छापा
Source : News Nation Bureau