/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/28/38-mamata1.jpg)
नोटबंदी के विरोध में सड़क पर उतरी ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। ममता ने कहा है कि मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना हमारा अगला मकसद है।
नोटबंदी के फैसले के विरोध में सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ उतरी ममता ने कहा कि बाजार, सिनेमा, थियेटर सब कुछ प्रभावित हो रहा है लेकिन पीएम को इसकी चिंता नहीं है।
We may die or survive, our slogan will be to remove Narendra Modi from power: @MamataOfficial at #antidemonetisation protest
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2016
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम अचानक से भगवान की तरह फैसले लेते हैं। साथ ही कहा कि पीएम ने यह भी नहीं सोचा कि किसी को पांच सौ और एक हजार के नोट की जरूरत है या नहीं।
PM suddenly came up with this decision acting like God; Never asked who needs Rs 500/1000 and made the #DeMonetisation move: WB CM pic.twitter.com/txCBA1SILP
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
Bazaar, cinema, Jatra (theatre) - everything got affected, but he (PM) didn’t care about the common people: Mamata Banerjee #DeMonetisationpic.twitter.com/6OXiwJkkYq
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
नोटबंदी के खिलाफ ममता बनर्जी के आह्वान पर कोलकाता में लाखों लोग सड़क पर उतर आए साथ ही भीड़ ने नोटबंदी के खिलाफ और मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए।