मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
एयर इंडिया विमान हादसा : जांच रिपोर्ट लीक होने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने मंत्री को लिखा पत्र
बालासोर : ओडिशा सरकार ने आंतरिक शिकायत समितियों के कामकाज की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट
बंगाल में बदली भाजपा की रणनीति, अंतरिक्ष से वापसी की ओर शुभांशु, जानें दस बड़े अपडेट
आपातकाल का काला अध्‍याय जनता के सामने तथ्‍यों के साथ लाना जरूरी : हर्ष मल्होत्रा
Jalandhar News: लड़ाई सुलझाने के चक्कर में खूनी संघर्ष, युवक की तेजधार हथियार से ली जान, दो गंभीर
Sawan Ka Pehla Somwar 2025: उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन को उमड़ी भारी भड़ी
Uttarakhand: सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, 3500 करोड रुपए की मांगी वित्तीय सहायता
लोकसभा के डिजिटल परिवर्तन और नवाचार पहल पर हुई चर्चा

Congress: 24 साल बाद गैर गांधी के हाथ में कांग्रेस, खड़गे संभालेंगे पद

Congress: आज से कांग्रेस में नया युग शुरू हो रहा है. कांग्रेस पार्टी की कमान 24 साल बाद किसी गैर-गांधी के हाथ में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शशि थरूर को मात देने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे आज से अपना पद संभालेंगे. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गैर गांधी और पहले दलित नेता के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं.

Congress: आज से कांग्रेस में नया युग शुरू हो रहा है. कांग्रेस पार्टी की कमान 24 साल बाद किसी गैर-गांधी के हाथ में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शशि थरूर को मात देने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे आज से अपना पद संभालेंगे. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गैर गांधी और पहले दलित नेता के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge( Photo Credit : Twitter/Kharge)

Congress: आज से कांग्रेस में नया युग शुरू हो रहा है. कांग्रेस पार्टी की कमान 24 साल बाद किसी गैर-गांधी के हाथ में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शशि थरूर को मात देने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे आज से अपना पद संभालेंगे. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे गैर गांधी और पहले दलित नेता के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने 19 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के चुनावी नतीजे में जीत हासिल की थी. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे. 

Advertisment

कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को ताजपोशी में बुलावा

मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय (All India Congress Committee headquarters in Delhi) में की जाएगी. इस मौके पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, सभी सांसद, सभी प्रदेशों के कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस के सभी बड़े नेता जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी शामिल हैं, मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge: क्या इन 5 चुनौतियों को पार कर पाएंगे नए कांग्रेस अध्यक्ष?

शशि थरूर को बड़े अंतर से दी थी मात

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शशि थरूर को बड़े अंतर से हराया था. मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट मिले थे, तो शशि थरूर को 1,072 वोटों से संतोष करना पड़ा था. ये चुनाव 17 अक्टूबर को हुआ था.

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेस में आज से नया युग
  • खड़गे संभालेंगे कांग्रेस का अध्यक्ष पद
  • 24 सालों बाद कांग्रेस का गैर-गांधी अध्यक्ष

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Mallikarjun Kharge सोनिया गांधी
      
Advertisment