logo-image

'...तो देश का आखिरी चुनाव होगा', PM Modi पर मल्लिकार्जुन खड़गे की बड़ी टिप्पणी

अगर लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सत्ता में आए तो तानाशाही होगी, कोई लोकतंत्र नहीं होगा और कोई चुनाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि,

Updated on: 29 Jan 2024, 06:19 PM

नई दिल्ली :

अगर नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बने तो ये देश का 'आखिरी चुनाव' होगा... ये चेतावनी है कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की. दरअसल सोमवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए खड़गे का हैरतअंगेज बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि, अगर पीएम मोदी इस साल के आम चुनाव के बाद तानाशाही की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि, 2024 का लोकसभा चुनाव देश के लोगों के लिए वोट देने का आखिरी मौका होगा...

गौरतलब है कि खड़गे ने कहा कि, अगर लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सत्ता में आए तो तानाशाही होगी, कोई लोकतंत्र नहीं होगा और कोई चुनाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि, "वे हर किसी को (ईडी) नोटिस दे रहे हैं. वे लोगों को डरा रहे हैं... डर के कारण, कुछ दोस्ती छोड़ रहे हैं, कुछ पार्टी छोड़ रहे हैं, और कुछ गठबंधन छोड़ रहे हैं... यह मतदान करने के लिए आपका आखिरी मौका है. इसके बाद, कोई मतदान नहीं होगा,''

आरएसएस को बताया जहर...

इसके साथ ही खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा और उसके वैचारिक संरक्षक आरएसएस के खिलाफ चेतावनी देते हुए उन्हें "जहर" बताया. उन्होंने कहा कि,  राहुल गांधी देश को एकजुट करना चाहते हैं, उन्होंने 'मोहब्बत की दुकान' खोली है. मगर बीजेपी और आरएसएस ने 'नफ़रत की दुकान' खोल दी है. इसी वजह से आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. खड़गे ने कहा, भाजपा और आरएसएस जहर हैं, वे हमें हमारे अधिकारों से वंचित कर रहे हैं.

डबल इंजन कभी-कभी फेल हो जाता है...

उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी 'दोस्ती' को लेकर बीजेडी प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी के साथ दोस्ती से नवीन पटनायक को क्या मिला? डबल इंजन कभी-कभी फेल हो जाता है और जब डबल इंजन ठीक से काम नहीं करता है, तो पहला इंजन भी फेल हो जाता है."

संसद में बीजेडी अक्सर बीजेपी के साथ रहती है. नीतीश कुमार के इंडिया ब्लॉक से बाहर निकलने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, एक व्यक्ति के गठबंधन छोड़ने से चुनावी नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम भाजपा को हरा देंगे.

गौरतलब है कि, नीतीश कुमार ने रविवार को इंडिया ब्लॉक से बाहर निकलकर भाजपा के साथ गठबंधन करके बिहार में सरकार बनाई है.