/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/21/mallikarjun-66.jpg)
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष( Photo Credit : सोशल मीडिया)
असम के सोनितपुर जिले भारत जोड़ो न्याय यात्रा की बस रुकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तंज कसा है. असम के नागांव में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने यात्रा पर हमला बोला. मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले को लेकर कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी के लोग डरे हुए हैं. ये लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की गाड़ी पर हमला कर रहे हैं. लेकिन याद रखिए ये सब कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं. ये डरने वाले नहीं हैं. जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो बीजेपी से क्या डरेंगे.
इस दौरान उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर सियासी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असम में हमसे निकल कर जो बीजेपी में गए है. वह ‘नए कन्वर्टेड सीएम’ हैं. वह हमें धमकियां दे रहे हैं. बीजेपी के लोगों ने यात्रा के ऊपर हमला भी किया, गाड़ियों के शीशे तोड़े और पोस्टर बैनर भी फाड़ दिए हैं.
असम में आजकल हमसे निकल के भाजपा में जो गए, ‘नए Converted CM’ हैं।
वो हमे धमकियाँ दे रहे हैं। भाजपा के लोगों ने यात्रा के ऊपर हमला भी किया, गाड़ियों के शीशे तोड़े। Poster/Banner भी फाड़े।
हम अंग्रेजों के सामने नहीं झुके, तो भाजपा के सामने क्या झुकेंगे?
यहाँ के CM भूल जाते है… pic.twitter.com/vU1i803zHm
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 21, 2024
हेमंत बिस्व सरमा पर खड़गे का हमला
मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा पर एक के बाद एक वार किए. उन्होंने कहा कि शायद यहां के सीएम भूल गए हैं कि उनके ऊपर कितने घोटालों के आरोप हैं. कई धाराओं में केस दर्ज हैं. राहुल गांधी ने सही कहा कि असम के मुख्यमंत्री देश के सबसे बड़े घोटालेबाज मुख्यमंत्री हैं. वो आज सच्चे और सही हैं तो मोदी और शाद की वाशिंग मशीन का कमाल हैं.
Source : News Nation Bureau