भूपेन हजारिका के खिलाफ टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खड़गे को पड़ा महंगा, केस दर्ज

असम पुलिस ने दिग्गज गायक-संगीतकार भूपेन हजारिका पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

असम पुलिस ने दिग्गज गायक-संगीतकार भूपेन हजारिका पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
भूपेन हजारिका के खिलाफ टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खड़गे को पड़ा महंगा, केस दर्ज

भूपेन हजारिका के खिलाफ टिप्पणी करना मल्लिकार्जुन खड़गे को पड़ा महंगा, केस दर्ज

असम पुलिस ने दिग्गज गायक-संगीतकार भूपेन हजारिका पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता राजू महंत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. महंत ने आरोप लगाया कि खड़गे ने असमी लोगों की भावनाओं को आहत किया है.

Advertisment

खड़गे ने लिंगायत समुदाय के आध्यात्मिक नेता शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न ना देने और इसके बजाय ‘एक गायक (भूपेन हजारिका) और आरएसएस की विचारधारा का प्रचार करने वाले एक शख्स (नानाजी देशमुख)’ को भारत रत्न देने पर शनिवार को केंद्र की आलोचना की थी. शिवकुमार स्वामी का हाल ही में निधन हो गया था.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने कहा-प्रियंका अभी बच्ची, पीएम मोदी से मुकाबला करना है तो सोनिया आएं मैदान में

मोरीगांव जिले के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने बताया, ‘मोरीगांव थाने में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.'

मध्य असम के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन ‘सहाई’ के अध्यक्ष महंत ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी आपत्तिजनक है और इससे असम और उसके लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं इसलिए उन्होंने मामला दर्ज कराया है.

Source : PTI

modi govt Mallikarjun Kharge Bharat ratna bhupen hazarika Pranab Mukharjee Nanaji Deshmukh
      
Advertisment