logo-image

मलेशिया में कोरोना के 27,299 नए मामले

मलेशिया में कोरोना के 27,299 नए मामले

Updated on: 27 Feb 2022, 02:35 PM

कुआलालंपुर:

मलेशिया ने बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,299 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,395,170 हो गई है। ये जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 256 नए बाहरी मामले और 27,043 स्थानीय मामले हैं।

तो वहीं बीते 24 घंटे में 43 की मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,634 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, 22,710 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,063,560 हो गई है और सभी को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना के 298,976 सक्रिय मामले हैं। जबकि 348 गहन देखभाल ईकाईयों में भर्ती है और उनमें से 203 को सांस लेने में मदद की जरूरत है।

देश में शनिवार को 118,275 टीके की डोज दी गई और 82.4 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक खुराक प्राप्त की है। तो वहीं 78.8 प्रतिशत लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण किया गया है और 44.5 प्रतिशत को बूस्टर डोज दी गई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.