J&K को इतना चमकाओ कि PoK के लोग भी कहे हमें भी भारत में मिला लो : सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
गोवा में गवर्नर पद की शपथ लेने के बाद सत्यपाल मलिक ने कही ये बात

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, 'जब मैं जम्मू-कश्मीर में यहां का राज्यपाल का कार्यभार संभालने आया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा था कि जम्मू-कश्मीर को इतनी बेहतरीन तरीके से चमकाओ कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग सीमा पार से यहां आ जाएं और कहें कि हमें भी भारत में मिला लो.’ PoK को देश का अभिन्न अंग बनाने की बात पर जोर देते हुए गवर्नर मलिक ने कहा कि मोदी सरकार ने उन्हें जम्मू और कश्मीर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य करने का निर्देश दिया है.

Advertisment

आपको बता दें कि मलिक जम्मू में कैंसर संस्थान के शिलान्यास समारोह में पहुंचे थे जहां वो मीडिया से बात-चीत करने के दौरान ये बातें कहीं इस अवसर पर बातचीत करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि, 'एक दिन आएगा जब पीओके के लोग नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करेंगे और पीओके के एकीकरण की मांग करेंगे.' मलिक ने आगे कहा कि, 'देश की आखों में, राज्यपाल ऐसा व्यक्ति होता है जो गोल्फ खेलता है और जनता के लिए कुछ नहीं करता. मगर पिछले 1 साल में हमने जितना काम किया है, मुझे नहीं लगता कि किसी चुनी हुई सरकार ने भी उतना काम किया होगा.'

वहां पर उपस्थित मेहमानों में बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे. आपको बता दें कि अभी हाल में ही जितेंद्र सिंह ने भी यह बयान दिया था कि हमारा अगला एजेंडा पीओके को भारत में मिलाकर देश का अभिन्न हिस्सा बनाना है. सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुद्दे पर कहा था, 'यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पी. वी. नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित संकल्प है. यह एक स्वीकार्य रुख है.'

इसके पहले 28 अगस्त को  राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार द्वारा ऑर्टिकल 370 पर लिए गए फैसले के बाद कश्मीर के हालात पर मीडिया से बातचीत करते हुए  मलिक ने बताया था कि इस दौरान कश्मीर के हालात पर नजर रखी गई. इस दौरान कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया, घाटी में हिंसा नहीं होने दी गई.  उन्होंने बताया कि पिछले ऑर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से हमने जम्मू-कश्मीर पर नजर बनाए रखी थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Jammu and Kashmir Satyapal Malik PoK Troll Pm Narendra Modi
      
Advertisment