/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/accident-69.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
पोखरण के लाठी गांव के पास रविवार शाम को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. सभी मरने वाले एक निजी बैंक के कर्मचारी थे. लाठी के थानाधिकारी कपूरा राम के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब पोखरण-चाचा मार्ग पर एक एसयूवी सामने से आ रही कार से टकरा गयी. हादसे में ब्रेजा कार में सवार सुमित साहू, मुकेश निठारवाल, प्रदीप चौहान, राहुल अरोड़ा व राजेन्द्र पालावत घायल हो गए.
इन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा तो रास्ते में ही इनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार घायलों में एसयूवी में सवार सांकडा पंचायत समिति की प्रधान अहमतुल्ला महर और दो अन्य भी शामिल है. इन्हें इलाज के लिए जोधुपर भेजा गया है.
कपूरा राम ने बताया कि कार में सवार पांचों लोग एक निजी बैंक के कर्मचारी थे जो जैसलमेर में एक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे.
Source : PTI