सैन्य वाहन (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
लद्दाख में बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. सूचना के मुताबिक सेना के जवानों को लेकर जा रही बस नदी में गिर गयी. और 7 जवानों की मौत होने की खबर है. शुक्रवार को सेना के जवानों को ले जाते समय बस श्योक नदी में गिर गयी. लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सैन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त की खबर मिलते ही देश भर में शोक की लहर है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने "हादसे में भारतीय सैनिकों की मृत्यु पर दुख जताया है. उन्होंने दिवंगत सैनिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए कहाकि देश उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
ये हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है. जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई. जिसमें सेना के सभी जवान घायल हो गए. सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया. हालांकि इनमें से सात जवानों को मृतक घोषित किया जा चुका है.
Anguished by the bus accident in Ladakh in which we have lost our brave Army personnel. My thoughts are with the bereaved families. I hope those injured recover at the earliest. All possible assistance is being given to the affected: PM Narendra Modi
— ANI (@ANI) May 27, 2022
(File photo) pic.twitter.com/v6GT9yDadQ
गंभीर रूप से घायल जवानों की मदद के लिए एयर फोर्स से भी संपर्क साधा गया है. उन्हें इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा जा सकता है. सेना की बस किन कारणों से सड़क से फिसलकर नदी में गिरी, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना को लेकर सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी, उसी दौरान ये हादसा हुआ है.