/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/24/cartruck-63.jpg)
दिल्ली में दो कारों की भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग
दिल्ली के आनंद विहार से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. दो गाड़ियों में भीषण टक्कर हुई और पालक झपकते ही उसमें आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा आनंद विहार में करीब 6 से 615 के बेच हुआ. तेज रफ़्तार इको स्पोर्ट्स कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही ओमनी वैन से टकरा गई.
बताया जा रहा है कि दोनो गाड़ियों में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में मृतकों की पहचान मुस्तफाबाद के शमशाद, अब्दुल और गर्व के रूप में हुई है. डीसीपी मेघना यादव ने कहा, 'हादसे में घायल पांच लोगों को तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से तीन को मृत घोषित कर दिया था. शमशाद, अब्दुल और इमरान मुस्तफाबाद के रहने वाले थे जबकि गर्व सहगल कृष्णा नगर का रहने वाला था. बाकियों की पहचान की जा रही है.' पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल अक्षय जैन की हालत गंभीर है. शमशाद और अब्दुल ओमनी वैन में थे जबकि गर्व इको स्पोर्ट्स गाड़ी में था. इस हादसे से जुड़ी तस्वीरे सामने आईं है.
Delhi: Three dead and two injured after two cars collided and caught fire in Anand Vihar yesterday. pic.twitter.com/j1JtzarY6f
— ANI (@ANI) January 23, 2019
तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त होगी. तस्वीरों में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े हुए है और सड़क पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए हैं.