बजट 2017-18: रक्षा क्षेत्र के बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी

रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बजट 2017-18: रक्षा क्षेत्र के बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी

रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बजट 2017-18 में वित्त मंत्री ने देश के रक्षा बजट को 10 फीसदी बढ़ाकर 2,74,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इस आवंटन में पेंशन की रकम शामिल नहीं है। 

Advertisment

2016-17 में देश के रक्षा बजट के लिए 2,49,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। 2016-17 के बजट में 2015-16 के आवंटन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।

भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्यादा रक्षा पर खर्च करते हैं। भारत की जियो-पॉलिटिकल स्थिति को देखते हुए 2016 तक भारत का रक्षा बजट बढ़कर 50.7 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।

HIGHLIGHTS

  •  मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
  • बजट 2017-18 में वित्त मंत्री ने देश के रक्षा बजट को 10 फीसदी बढ़ाकर 2,74,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

Source : News Nation Bureau

bugdet 2017 arun jaitely Defence Budget
      
Advertisment