रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। बजट 2017-18 में वित्त मंत्री ने देश के रक्षा बजट को 10 फीसदी बढ़ाकर 2,74,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इस आवंटन में पेंशन की रकम शामिल नहीं है।
2016-17 में देश के रक्षा बजट के लिए 2,49,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। 2016-17 के बजट में 2015-16 के आवंटन में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है जो सबसे ज्यादा रक्षा पर खर्च करते हैं। भारत की जियो-पॉलिटिकल स्थिति को देखते हुए 2016 तक भारत का रक्षा बजट बढ़कर 50.7 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
HIGHLIGHTS
- मेक इन इंडिया की महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के रक्षा बजट में मामूली 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
- बजट 2017-18 में वित्त मंत्री ने देश के रक्षा बजट को 10 फीसदी बढ़ाकर 2,74,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
Source : News Nation Bureau