प्रतीकात्मक चित्र
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उड़ान भरने से पहले एक विमान का पंख दूसरे विमान से जा टकराया, जिससे एक बड़ा विमान हादसा होते होते रह गया।
हालांकि अभी तक आई खबरों के अनुसार, किसी भी तरह के जान माल का खतरा नहीं बताया गया है।
बता दें कि श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे जेट एयरवेज के विमान का पंख उड़ान से पहले दूसरे विमान से जाकर टकरा। दूसरा विमान भी जेट एयरवेज का ही था, जो दिल्ली से पटना जा रहा था। हालांकि, समय रहते ही बड़ा हादसा होने से टल गया।
यह घटना इंदरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिन के करीब तीन बजे घटित हुई।
और पढ़ें: कपिल मिश्रा का हाहाकार- आप में भ्रष्टाचार, केजरीवाल है भ्रष्टाचारी, मंत्री से लिए दो करोड़ रुपये
#FLASH: Major accident averted at Delhi airport, when wings of a Srinagar bound Jet Airways flight touched another aircraft before take off. pic.twitter.com/sCdtvotC06
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
Major accident averted at Delhi airport, when wings of a Srinagar bound Jet Airways flight touched another aircraft before take off. pic.twitter.com/uyk2vBJYzo
— ANI (@ANI_news) May 7, 2017
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। ये घटना शाम के वक्त की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी दिल्ली एयरपोर्ट पर दो विमानों की टक्कर होते-होते बची थी।
उस वक्त दोनों विमान रनवे पर आमने-सामने आ गये थे। यही नहीं 26 अप्रैल को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब एयर इंडिया के एक प्लेन से वहां रनवे पर घूम रही एक वैन टकरा गई थी।
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau