New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/05/women-lead-kisan-andolan-8th-march-58.jpg)
KISAN ANDOLAN( Photo Credit : News Nation)
किसान आंदोलन अभी भी जारी है और सारे किसान व किसान नेता सरकार से अपनी बात मनवाने के लिए रोज नये-नये प्रयास कर रहे हैं. इन प्रयासों की फेहरिस्त में आज एक और कड़ी जुड़ने वाली है. आज किसान आंदोलन में 200 महिला किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगी. इस प्रदर्शन के साथ ही ये महिला किसान संसद के लिए कूंच करेंगी और अपनी बात मनवाने की कोशिश जारी रखेंगी. इसको देखते हुए जंतर मंतर पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किये गए है. किसान महिला मोर्चा आज कमान संभालेगी, महिला किसानों के करीब 11 बजे जंतर-मंतर पर पहुंचने की उम्मीद है.
Source : News Nation Bureau