Advertisment

चिरंजीवी की फिल्म आचार्य में अपनी आवाज देंगे महेश बाबू

चिरंजीवी की फिल्म आचार्य में अपनी आवाज देंगे महेश बाबू

author-image
IANS
New Update
Maheh lend

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक दावे के मुताबिक, महेश बाबू, चिरंजीवी की फिल्म आचार्य में वॉयस-ओवर देने के लिए तैयार हो गए हैं।

अभी रिलीज होने वाली फिल्म आचार्य की शुरूआत कथित तौर पर तेलुगु स्टार महेश बाबू के वॉयस-ओवर से होगी, जिसके जरिए पूरी कहानी को बताया जाएगा।

एक सूत्र ने बताया कि महेश ने इस हिस्से की डबिंग प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

यह फिल्म काफी चर्चाओं में है क्योंकि इस फिल्म के जरिए पहली बार मेगास्टार चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं।

महेश बाबू ने पहले पवन कल्याण की सुपरहिट जलसा के लिए आवाज दी थी। इसपर उन्हें काफी तारीफें मिली थी।

कोराटाला शिवा ने आचार्य का निर्देशन किया है। यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment