(Photo Credit- @ANI_news)
महात्मा गांधी के पोते और पूर्व नासा वैज्ञानिक कनु गांधी का सूरत में निधन हो गया। 87 साल के कनु रामदास गांधी का निधन एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ। वो काफी समय से बीमार थे और सोमवार शाम को उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं।
कनु गांधी को पहचान उनके महात्मा गांधी के खीची गई एक फोटो से मिली जिसमें वो अपने दादा महात्मा गांधी की लाठी पकड़कर उनके आगे चल रहे थे।
उनकी हालत काफी समय से ठीक नहीं थी। उन्हें 22 अक्टूबर को दिल का दौरा आया था। जिसके बाद उनका शरीर लकवे से ग्रस्त हो गया था। और वो कोमा में चले गए थे।
पीएम मोदी और कई दूसरे नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया।
Pained by the demise of Kanubhai Gandhi, the grandson of Gandhi Ji. Remembering my various interactions with him. May his soul rest in peace
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2016
Deeply saddened to know about passing away of Shri Kanubhai Gandhi,Mahatma Gandhi's grandson.Deep condolences to his family,may his soul RIP
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 7, 2016
Sad to learn of the passing away of Kanubhai Gandhi, grandson of Gandhiji. My heartfelt condolences to his family
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 7, 2016