टाइम मैगज़ीन के मुताबिक़ बापू की इस दुर्लभ तस्वीर ने बदल दी दुनिया

टाइम मैगज़ीन के मुताबिक़ 1946 में ली गई यह तस्वीर उन तस्वीरों में से एक है, जिसने दुनिया बदल दी।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
टाइम मैगज़ीन के मुताबिक़ बापू की इस दुर्लभ तस्वीर ने बदल दी दुनिया

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को शायद ही यह अहसास रहा होगा कि चरखे के साथ उनकी तस्वीर दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली तस्वीरों में शामिल हो जाएगी। टाइम मैगज़ीन के मुताबिक़ 1946 में ली गई यह तस्वीर उन तस्वीरों में से एक है, जिसने दुनिया बदल दी। यह तस्वीर मार्गरेट बुर्के व्हाइट ने ली है। इसमें गांधी एक पतली सी चटाई पर बैठे हुए हैं और पूरी तन्मयता से अखबार पढ़ रहे हैं।

Advertisment

यह तस्वीर एक आर्टिकल के लिए ली गई थी लेकिन उनकी ह्त्या के बाद इस तस्वीर का इस्तेमाल उनको दी गई श्रद्धांजलि में किया गया। टाइम मैगज़ीन ने लिखा कि इस तस्वीर ने अमिट छाप छोड़ दी। सिविल नाफरमानी करने वाला यह महान नेता अपने सबसे मजबूत प्रतीक के साथ, जिसने उनकी संवेदना को उपमहाद्वीप से बाहर भी मजबूत किया और शांति के प्रतीक के बतौर उनकी छवि गढ़ी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तानी चाय वाले का पहला म्‍यूजिक वीडियो रिलीज, यूट्यूब पर हुआ वायरल

टाइम मैगज़ीन ने 1820 से लेकर 2015 तक के उन सौ तस्वीरों को इकठ्ठा किया है, जिन्होंने दुनिया को बदलने और बेहतर बनाने में मददगार भूमिका निभाई। इन तस्वीरों में तब से अब तक का सफर दर्ज़ है, जो बताती हैं कि मानवता किन-किन पड़ावों से गुजरी है। बता दें कि इनमे ऐलान कुर्दी की वो तस्वीर भी है, जिसमें उसका बेजान शरीर समंदर किनारे पड़ा है। इनमें सिचुएशन रूम की वो तस्वीर भी है, जिसमें राष्ट्रपति ओबामा अपनी टीम के साथ ओसामा बिन लादने पर अबोटाबाद में हो कार्रवाई को देख रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Bapu Mahatma Gandhi Time Magazine
      
Advertisment