logo-image

गुजरात: शरारती तत्वों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ति, आरोपियों की तलाश जारी

गुजरात: शरारती तत्वों ने तोड़ी महात्मा गांधी की मूर्ति, आरोपियों की तलाश जारी

Updated on: 04 Jan 2020, 07:57 PM

नई दिल्‍ली:

गुजरात में कुछ असामाजिक शरारती तत्वों ने महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ दी है. इन अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की मूर्ति को कई टुकड़ों में तोड़ कर फेंक दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरात के अमरेली जिले के हरिकृष्णा झील के नजदीक अज्ञात असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. कुछ लोगों ने देर रात यहां आकर गांधी जी के स्टैचू को तोड़ डाला. इन लोगों ने स्टैचू को कई हिस्सों में तोड़ा है.

इस घटना के बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी ने भी स्टैचू तोड़ते हुए लोगों को नहीं देखा. फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में कौन लोग शामिल थे. गांधी जी के स्टैचू को तोड़े जाने की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से इस बात की मांग की है कि ऐसे लोगों को जल्दी से जल्दी सलाखों के पीछे होना चाहिए.