Advertisment

गांधी@150: साबरमती में पीएम नरेंद्र मोदी की स्वच्छता को लेकर पढ़ें 10 अहम बातें

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 अक्टूबर में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचकर सरपंचों को संबोधित किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
गांधी@150: साबरमती में पीएम नरेंद्र मोदी की स्वच्छता को लेकर पढ़ें 10 अहम बातें

पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 अक्टूबर में अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचकर सरपंचों को संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी ने गांधीजी के जीवन पर अष्टकोणीय डाक टिकट का विमोचन किया. इसके बाद गांधी के जन्म 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने 150 रुपये के चांदी के सिक्के जारी किए. आइए साबरमती रिवरफ्रंट में पीएम मोदी की 10 अहम बातें

1.पीएम मोदी सबसे पहले गांधी बापू को याद करते हुए कहा, 'बापू ने स्वच्छाग्रह और सत्याग्रह को नया रूप दिया था. यह हम सबके लिए खुशी का मौका है.'

2.पीएम मोदी ने कहा, 'आज ग्रामीण भारत ने खुद को खुले से शौच मुक्त कर लिया है. यह सफलता की बात है, सभी सरपंचों, स्वच्छाग्रहियों को बधाई देता हूं.'

इसे भी पढ़ें:आर्थिक सुस्‍ती से जूझ रही मोदी सरकार के लिए एक राहत भरी खबर

3.पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है, जिस तरह से बापू के आह्वान पर देशवासी सत्याग्रह के लिए आगे आए थे, उसी तरह स्वच्छाग्रह के लिए करोड़ों भारतवासी आगे आए. इस अभियान में बॉलिवुड से लेकर खेल तक हर किसी को जोड़ा. इसे देखकर पूरा विश्व चकित है.

4.पीएम मोदी ने कहा, 'आज ग्रामीण भारत ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है. स्वेच्छा, स्वप्रेरणा से और जनभागीदारी से चल रहे 'स्वच्छ भारत अभियान' की यह शक्ति भी है और सफलता का स्रोत भी है.

5.पीएम मोदी ने कहा कि 'स्वच्छ भारत अभियान' स्वच्छता की कमी की वजह से गरीबों को होने वाली बीमारियों से बचाने का काम भी कर रहा.आज जो हमने हासि किया है वह सिर्फ एक पड़ाव मात्र है। स्वच्छ भारत के लिए निरंतर हमारा प्रयास जारी है.

6.पीएम मोदी ने कहा, 'जो लोग छूट गए हैं, उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़ना है. जलजीवन मिशन से लोगों को अब जोड़ना है.सरकार ने 'जल जीवन मिशन' पर साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है. देशवासियों की सक्रिय भगीदारी के बिना यह सुनिश्चित करना संभव नहीं है.

7.पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 तक हमने सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. करोड़ों लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने का भी फैसला किया.

8.पीएम ने आगे कहा, 'इस आंदोलन में हमें शुरुआत खुद से करनी होगी, स्वच्छता के सफर में हमारे पास यहीं एकमात्र रास्ता है. आज पूरी दुनिया स्वच्छ भारत अभियान के हमारे मॉडल से सीखना चाहती है.'

9.मोदी ने आगे कहा, 'गांधी जी सेहत को सच्चा धन मानते थे और चाहते थे कि देश का हर नागरिक स्वस्थ हो. हम योग दिवस, आयुष्मान भारत, फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए इस विचार को देश के व्यवहार में लाने का प्रयास कर रहे हैं.'

और पढ़ें:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: MNS ने 45 उम्मीदवारों की जारी की दूसरी सूची, देखें कौन कहां से ठोकेगा ताल

10.पीएम मोदी ने कहा कि आज एक व्यक्ति एक संकल्प ले, देश के काम आनेवाला एक संकल्प जरूरी लीजिए. राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व और कर्तव्यों के बारे में सोचिए.यह जो सफलता मिली है, वह किसी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की सफलता नहीं है. यह सबके सहयोग की सफलता है. जिन-जिन लोगों ने इस कार्य में सहयोग किया है, 130 करोड़ देशवासियों को मैंन नमन करता हूं.

sabarmati-ashram gandhi birth anniversary Gandhi Jayanti Day PM modi PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment