सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के पास से एटीएस ने बरामद किए 20 बम, कांग्रेस बोली संस्था पर लगाए बैन

महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को मुंबई से सटे नालासोपारा में सनातन संस्था से जुड़े एक पदाधिकारी वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को मुंबई से सटे नालासोपारा में सनातन संस्था से जुड़े एक पदाधिकारी वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत के पास से एटीएस ने बरामद किए 20 बम, कांग्रेस बोली संस्था पर लगाए बैन

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (फोटो-ANI)

महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को मुंबई से सटे नालासोपारा में 20 बम और 50 बम बनाने की सामग्री मिली है। महाराष्ट्र एटीएस ने इस ममाले में सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग राज्‍य के अलग-अलग हिस्सों में कथित रूप से विस्फोट की साज़िश रच रहे थे। कांग्रेस ने गिरफ्तारी के बाद सनातन संस्था पर बैन लगाने की मांग की है।

Advertisment

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा, 'एटीएस ने 20 बम और 50 बम बनाने की सामग्री बरामद की है। सनातन संस्था से जुड़े वैभव राउत समेत 3 तीन अन्य लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है। यह ध्रुवीकरण और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को तोड़ने की एक सोची समझी साज़िश है।'

बता दें कि इससे पहले एटीएस ने 16 लोगों से पूछताछ की थी। एटीएस अधिकारी ने बताया, 'एटीएस ने राउत के घर से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। छापेमारी में मैगजीन के साथ 11 देसी तमंचे, एक एयरगन, पिस्तौल की दस नली, छह पिस्तौल मैगजीन, आंशिक रूप से बनी छह पिस्तौल, आंशिक रूप से बनी तीन मैगजीन और हथियार के कई भाग जब्त किए गए।' 

वहीं इस घटना को लेकर वैभव राउत के वकील संजीव पुनालेकर ने मीडिया को बताया, 'एटीएस ने मुझे वैभव राउत की गिरफ्तारी के बारे में सूचित नहीं किया है। आश्चर्य है कि इस देश और खासकर के महाराष्ट्र में किस प्रकार का कानून चल रहा है। हम कानूनी कदम उठाएंगे।'

और पढ़ेंः पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की हालत नाज़ुक, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर रखा

आपको बता दें कि वैभव राउत एक सक्रिय गो रक्षक हैं और हिंदु गोवंश रक्षा समिती में सक्रिय हैं। सभी हिन्दू संगठनों को एकत्रित करने और आंदोलन में शामिल होते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ महीनो से वो सक्रिय नहीं थे।

Source : News Nation Bureau

maharashtra Anti Terror Squad vaibhav raut vaibhav raut arrested Explosives Seized Nallasopara
Advertisment